आरबीआई बोर्ड ने ₹200 के नए नोट संबंधित प्रस्ताव पारित किया
भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड ने ₹200 के नए नोटों को पेश करने संबंधी प्रस्ताव को सहमति जारी कर दी. यह निर्णय मार्च 2017 में मुंबई में आयोजित भारतीय रिजर्व बैंक की बोर्ड की बैठक में लिया गया था.₹200 मूल्य के नए नोटों की छपाई प्रक्रिया जून 2017 में सरकार के औपचारिक स्वीकृति के उपरांत प्रारंभ होना संभावित है.इससे पूर्व नवंबर 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक में 500 और 1000 रुपए के नोटों को वापस लेने संबंधी घोषणा की थी जो वर्तमान भारतीय मुद्रा के करीब 86 प्रतिशत (17.9 ट्रिलियन रुपये) संचलन के बराबर था.नवंबर 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹500 और ₹2000 के नए नोट बाजार में उपलब्ध कराएं हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक बोर्ड के 14 सदस्य होते हैं, जिसमें एक अध्यक्ष ( गवर्नर) और चार उप गवर्नर शामिल है.भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में आर्थिक मामलों के सचिव और वित्तीय सेवा सचिव भी शामिल होते हैं.